उज्जैन। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने अखाड़ों की गुप्त रिपोर्ट लेकर 13 महामंडलेश्वर को निष्कासित किया। 112 संतों-महंतों को नोटिस देकर उनके निष्कासन की कार्रवाई के संकेत दिए हैं। पुजारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पुजारी ने इसका स्वागत किया है। अभा. पुजारी महासंघ ने देश के चारों शंकराचार्यों से सनातन धर्म की रक्षा की मांग की है। उन्होने महामंडलेश्वर बनाने के लिए अखाड़ा परिषद अध्यक्ष से आचार संहिता बनाने और चुनाव पद्धति के अनुसार महामंडलेश्वर बनाने की शुरुआत करने की मांग की है। जन चर्चा है कि अखाड़ों में धन बल के द्वारा महामंडलेश्वर बनाए जाते हैं। उस पर विराम लगे। यह परिवर्तन अखाड़ा परिषद अध्यक्ष की ओर से हो। पुजारी महासंघ की ओर से यह भी मांग है कि 13 अखाड़ों में कुल कितने महामंडलेश्वर नियुक्त किए जा सकते हैं यह भी स्पष्ट हो।