फोटो
-उज्जैन। बैंकर्स की साहित्यिक संस्था प्राची की मासिक गोष्ठी में मांग की गई कि उज्जैन को साहित्यिक शहर घोषित किया जाए। व्यंगकार शशांक दुबे ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। यूएस छाबड़ा, रविंद्र जेठवा व बलराम बैरागी ने पर्यावरण संरक्षण पर प्रेरक विचार व्यक्त किए। मीडिया प्रभारी दिनेश रावल ने बताया कि संस्था के समस्त सदस्यों ने यह प्रस्ताव पास किया कि उज्जैन को साहित्यिक शहर घोषित किया जाए। इस अवसर पर शशांक दुबे, राजेंद्र नागर , शांतिलाल जैन, डीके जैन, बीके सोनी, प्रांजल मांदलिया, मानसिंह शरद, अखिलेश शर्मा, प्रदीप सक्सेना, मिथलेश सिन्हा, आनंद श्रीवास्तव उपस्थिति थे।