भोपाल। पिछले 10 साल में देश में जाति एवं धर्म आधारित राजनीति का एक नया युग देखने को मिला। जब चुनाव आते है तो धर्म आधारित राजनीति हावी हो जाती है। दूसरी और जब चुनाव हो जाते है तो जाति आधारित राजनीति कर नफरत का माहौल बनाया जाता है। केंद्रीय परिवहन मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने कहा की जो करेगा जाति की बात, उसको कसकर मारूंगा लात। उन्हीं के दल के छुटभैये नेता से लेकर वरिष्ठ नेता तक दिन रात एक वर्ग विशेष के खिलाफ जहर उगलते रहते है। अब नितिन गडकरी अपने ही दल भाजपा के वरिष्ठ नेता और उनके समर्थक संगठन के नेताओं को लात मारने का साहस दिखाएंगे? उक्त कटाक्ष करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन कुमार अग्रवाल ने तंज कसा है। अग्रवाल ने कहा की जब जब चुनाव आते है तब तब जाति एवं धर्म आधारित राजनीति हावी हो जाती है। यह बात नितिन गडकरी को भी पता है। सड़को पर परिवहन विभाग के अधिकारी कर्मचारी लूट मचाते है लेकिन गडकरी अभी तक नकेल नहीं कस पाए है। गडकरी को पहले अपने ही दल में झांक कर देखना होगा।