उज्जैन। मालवा रत्न अवार्ड से उज्जैन के रवि मालवीय को सम्मानित किया गया। दिव्यांगों की सेवा वे करते है। पूर्व राज्य मंत्री पं. योगेंद्र महंत, महिला पाटीदार समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष आशा पाटीदार, रामचंद्र श्रीवास्तव, विमला जोशी ने उनका सम्इंमान किया।दौर में मालव रत्न अवॉर्ड से रवि मालवीय को केसरिया दुपट्टा ओढ़ाकर अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया।