उज्जैन। संस्था गुड हैबिट रंग पंचमी पर निकाली जाने वाली नगर गैर का स्वागत गुदरी चौराहे पर रंग-बिरंगे 11 हजार कलरफुल पानी से भरे हुए गुब्बारे से करेगी। नगर गैर पर महापौर मुकेश टटवाल का आभार माना। संयोजक दीपक कसेरा ने बताया कि इस नगर गैर के स्वागत की तैयारी के लिए बैठक हुई। निलेश सागी, अनिल गोयल, अमन चौरसिया, पंकज जैन, मधुर अच्छा, राजू गुरु, पंकज जैन, अनिल मोड, पंडित श्याम व्यास, पार्थ बुरा के सुझाव एवं सहयोग से स्वागत की व्यवस्था होगी।