उज्जैन। राष्ट्रीय आयुष मिशन में योग प्रशिक्षकों, योग सहायकों एवं सफाई कर्मचारीयों ने मानदेय के संबंध में आयुक्त आयुष को ज्ञापन दिया। योग प्रशिक्षक राहुल मालवीय के अनुसार ज्ञापन में बताया हमें पहले ही न्यूनतम मानदेय मिलता है और वह भी दो से तीन महीने की देरी से। मानदेय समय पर नहीं मिलने से आउटसोर्स कर्मचारीयों को असुविधा होती है।। जिले के योग प्रशिक्षक, योग सहायक एवं सफाई कर्मचारी ने मांग की कि आउटसोर्स कर्मचारियों का मासिक मानदेय एक निश्चित दिनांक तक मिले ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।