उज्जैन। अन्नपूर्णा पीठ आश्रम में पीठाधीश महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा गिरी के सान्निध्य में होली मिलन समारोह हुआ। इस अवसर पर अभाअखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी का आगमन हुआ। उनके साथ महामंडलेश्वर प्रेमानंद, महामंडलेश्वर भगवतानंद, पुजारी रमण त्रिवेदी, पूर्व विधायक रामलाल मालवीय, हेमंत व्यास, विजय सिंह पटेल, भरत शर्मा एवं अन्नपूर्णा गिरी के कई भक्त होली मिलन समारोह में सम्मिलित हुए। जानकारी विजय सिंह पटेल ने दी।