उज्जैन। चिड़ार समाज की होली पर गुलाल गैर निकली। संयोजक मूलचंद सोनी ने बताया कि समाज संरक्षक पुरषोत्तम मगरे एवं पूर्व अध्यक्ष भगवानदास ब्रामनिया के नेतृत्व में समाजजन एक साथ एकत्रित होकर निकले। इस दौरान हरिशचंद्र आठिया, रमेश सिंह, दिलीप गहलोत, धर्मेंद्र गोइया, कमलेश धंधेरे, पवन गोइया, सचिन मगरे आदि मौजूद थे।