उज्जैन। रीजन चेयर पर्सन-7 रवि बंसल की रीजन अवार्ड कॉन्फ्रेंस आज होगी। दीपक राजवानी ने बताया कि मुख्य अतिथि कुलभूषण मित्तल, विशिष्ट अतिथि जीपीएस जोहर, संजय सक्सेना, विशेष अतिथि आरजी पाठक, भगवानदास एरन, संतोष अग्रवाल, गुलजारीलाल त्रिवेदी, श्याम महेश्वरी, विजय पटेल, लता अग्रवाल, गौतम शर्मा आदि उपस्थित रहेंगे।