उज्जैन। मालवा के भित्ति चित्रों एवं गायन प्रशिक्षण के लिए 7 दिवसीय शिविर 15 मार्च से शुरु हुआ। सचिव कृष्णा वर्मा ने बताया कि कार्यशाला में मालव अंचल की लोककला को एक नई पहचान मिलेगी। 15 से 21 मार्च तक मालव लोककला केंद्र संस्कृति संचालनालय भोपाल के सहयोग से मालवा के भित्ति चित्रों का प्रशिक्षण देगा। मालवा में वर्ष भर शादी, ब्याह एवं मांगलिक त्यौहारों पर बनने वाले लोकचित्रों का प्रशिक्षण एवं साथ में लोक गीतों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।