उज्जैन। रविदास सेवक संघ ने होली पर यात्रा निकाली। जितेंद्र सुनहरे ने बताया कि अध्यक्ष मुकेश सूर्यवंशी खलीफा के नेतृत्व में समाज के सभी नवयुवक साथी एवं वरिष्ठ चामुंडा चौराहा पशुपतिनाथ मंदिर पर एकत्रित हुए। गैर के रूप में समाजजनों के घर-घर जाकर कलर लगाया। होली में कार्यकारिणी एवं युवा टीम के साथ वरिष्ठ गण शामिल हुए। इस मौके पर नत्थू लाल कामरेट, गोपाल सुनहरे, बलदेव प्रसाद सूर्यवंशी, हरि नारायण सूर्यवंशी, काशीराम चौधरी, कैलाश लाहोरिया, मदनलाल सूर्यवंशी आदि लोग उपस्थित थे।