भोपाल। भाजपा की डबल इंजन सरकार नित नए तुगलकी आदेश लेकर आती है। ऐसा ही एक तुगलकी आदेश पर्यावरण विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने दिया कि 10 साल से पुरानी डीजल गाड़ियों को और 15 साल से पुरानी पेट्रोल गाड़ियों को पेट्रोल डीजल नहीं दिया जाएगा। ऐसा ही एक तुगलकी आदेश शिवराज सरकार में आया था जब 53 प्रकार के वृक्षों को काटने की अनुमति वाला नोटिफिकेशन जारी हुआ था। इससे जंगलो की अवैध कटाई में वृद्धि हो गई। उच्च न्यायालय ने तल्ख़ टिप्पणी कर पुष्पा फिल्म से तुलना की। मात्र पुराणी गाड़ियों को बंद करने से कुछ नहीं होगा, प्रदेश में खस्ताहाल सड़को से उड़ने वाली धूल, सिंगल यूज़ पलास्टिक को जलाना, जंगलो में आग लगना जैसे कई और भी कारण है जिससे वायु गुणवत्ता सूचकांक में बढ़ोतरी होती है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता इंजीनियर नवीन कुमार अग्रवाल ने डबल इंजन सरकार पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। अग्रवाल ने बताया कि जब प्रदेश में वायु गुणवत्ता सूचकांक मानक से ज्यादा है तो पुरानी गाड़ियों को और किसानो की परलाई को दोषी बना दिया जाता है। वायु गुणवत्ता सूचकांक को बेहतर करने के लिए पर्यावरण को संरक्षित कर अधिक से अधिक जंगलो और शहरो में पेड़ो को संरक्षित करें। उक्त आशय का मुख्यमंत्री को पत्र भी प्रेषित किया है।