उज्जैन। मालीपुरा सांस्कृतिक समिति का अभा कवि सम्मेलन मालीपुरा चौराहा पर हुआ। मुख्य संरक्षक सत्यनारायण चौहान के अनुसारमुख्य अतिथि मुकेश टटवाल, अनिल जैन कालूखेड़ा, महेश परमार, संजय अग्रवाल, मुकेश भाटी, राजेंद्र भारती, योगेश शर्मा, विजय चौहान, प्रेमलता रामी, इकबाल सिंह थे। संचालन संदीप राजनौद देवधर ने किया। स्वागत उमेंद्र दयाल, मनोज गुर्जर, अशोक बारोड़, शैलेंद्र परमार, कांतिलाल जाधव, मुकेश परमार, उमेश चौहान, डूंगर चौकसे, राजेंद्र सोलंकी, राधेश्याम वर्मा, संतोष शर्मा ने किया। मुख्य आकर्षण बुद्धिप्रकाश दाधिच थे। अध्यक्ष राकेश चौहान व सचिव मुकेश बारोड़ के अनुसार वीर रस के वेदव्रत वाजपेयी, हास्य व्यंग्य के तेजनारायण बैचेन, सुमित्रा सरल, धीरज शर्मा, पंकज प्रसून, राजेश रावल ने रचनाएं, गीत प्रस्तुत किए। सूत्रधार अशोक भाटी थे। पुष्प सज्जा करने वाले वरिष्ठ पुष्प सज्जा कलाकार जानकीलाल गेहलोत ने बताया कि बैंगलोर, मुंबई, इंदौर, अहमदाबाद से फूल मंगवाएं। वरिष्ठ स्व.मांगीलाल ताजपुर की स्मृति में रंगीला रतन पुरस्कार हास्य कवि नीरज शर्मा को दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *