उज्जैन। अभिभाषक संघ चुनाव में भोजन प्रसादी कराने पर एडवोकेट मनोज यादव ने आपत्ति ली है। संघ में होने जा रहे चुनाव के दौरान हुई बैठक में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मनोज यादव ने भोजन प्रसादी के शुल्क पर आपत्ति दर्ज कराई। मनोज यादव ने कहा कि इसके पूर्व में भी अभिभाषक संघ में निर्वाचन हुए है। उन निर्वाचनों में इस प्रकार की कोई शर्त नहीं लगाई गई थी। मनोज यादव ने मांग की कि उपरोक्त आपत्ति के आधार पर भोजन-प्रसादी बाबत अधिरोपित शर्त को निरस्त किया जाए।