उज्जैन। पंजाबी महिला विकास समिति ने रेतीघाट और मोती नगर गरीब बस्ती में पहुंचकर यहां जरूरतमंद बच्चों के बीच होली मनाई। शुभ्रा जुल्का के अनुसार यहां करीब 120 बच्चों को पिचकारी, गुलाल, गुब्बारे के पैकेट, बिस्किट के पैकेट दिए। इस दौरान समिति अध्यक्ष शालिनी नारंग, शुभ्रा जुल्का, कामिनी जुनेजा, सीमा छाबड़ा, शोभा मेहरा, उषा जुनेजा, मंजू कपिल आदि ने बच्चों को गुलाल लगाकर होली मनाई।