उज्जैन। शासकीय गौचर भूमि पर कब्जे के विरोध में दड़िया के रहवासी कोठी पहुंचे। रहवासियों ने आरोप लगाया कि गौचर भूमि पर खेती की जा रही है।अतिक्रमण के कारण गाय व अन्य पशुओं के चारे की व्यवस्था नहीं हो रही है। पशुओ के भूखे मरने की नौबत आ गई है। रहवासियों ने मृत गायों के चित्र भी शिकायत के दौरान अधिकारियों को दिखाए। दड़िया तहसील खाचरौद में है। चरनोई भूमि पर कब्जा कर निर्मला रानी दुबे, मधु शुक्ला, विनोद चौधरी एवं श्यामसुंदर ने गेहूं की फसल बो दी है। इससे पशुओ को चराने में समस्या आ रही है। गाये भुखी मर रही है। कलेक्टर कार्यालय पहुंचे कैलाश चौधरी, गिरवर चौधरी, संजय चौधरी, पवन, लोकेश, नागेश्वर, गौरव, दीपक, राधेश्याम, राम सिंह, दिनेश, रोहित, रमेश, श्याम लाल, अजय, हीरालाल सहित गांव के पटेल एवं ग्रामीणों ने उक्त भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *