उज्जैन। समस्त हिंदू संगठनों ने टावर चौक पर मौन धरना दिया। मंदसौर पुलिस थाना प्रभारी रानी बेग द्वारा प्रेम विवाह किया गया था। 2018 में रानी ने राजकुमार झांझोट को इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए दबाव बनाया। राजकुमार झांझोट के इस्लाम धर्म में ना जाने से नाराज रानी बेग ने नाबालिक बच्चे प्रिंस झांझोट को देवास ले जाकर तारिख हुसैन और देवास के मुस्लिम धर्मगुरु से जबरन खतना कर मुस्लिम धर्म में शामिल किया गया। इन सभी आरोपियों के विरुद्ध अपराधी मामला पंजीकृत करने के लिए 16 हिंदूवादी संगठनने नायब तहसीलदार को आईजी के नाम ज्ञापन दिया। दूसरी ओर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादवने धर्मांतरण और लव जिहाद करने वालों के विरुद्ध फांसी का एलान किया। सभी संगठन कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के फोटो पर दूध से अभिषेक किया। मुख्यमंत्री से मांग की गई कि नाबालिक बच्चे का जबरन धर्मांतरण और खतना कर मुस्लिम धर्म में ले जाने वाली मंदसौर थाना प्रभारी रानी बेग और उसके साथियों के विरुद्ध अपराधी मामला पंजीकृत करने के आदेश दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *