उज्जैन। एकादशी पर खाटू श्याम मंदिर मेम सुबह से लेकर शाम तक फाग महोत्सव मनाया। खाटू श्याम मंदिर की अधिष्ठिता गुरुमाता अंजनी सखी नीतू दीदी ने बताया कि फाग उत्सव में निशान यात्रा निकली। महिला मंडलों ने जगह-जगह मंच बनाकर स्वागत किया। भजन संध्या के बाद भंडारा हुआ। पिपली नाका चौराहे से शुरू होकर निशान यात्रा खाटू श्याम मंदिर पहुंची। महा आरती हुई। महा आरती के बाद भंडारा देर रात तक चलता रहा। शाम को फाग उत्सव में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने भाग लिया।