उज्जैन। सिद्धि विनायक महिला मंडल ने वीडी क्लॉथ मार्केट में फाग उत्सव मनाया। सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर फूलों से होली खेली। संचालन द्वारका खंडेलवाल ने किया। कुंजू भावसार, सरोज गुप्ता, पूनम टेकवानी आदि मौजूद थी। महिलाएं राधा, कृष्ण एवं गोपियों के स्वरूप में सज धज कर शामिल हुई।