उज्जैन। अवंतिका महाकाल युवा तीर्थ पुरोहित समिति रामघाट अध्यक्ष अजय जोशी कुंड वाला और समाज सदस्यों ने शिप्रा का दूध से अभिषेक किया। 13 मार्च को शाम 5ः30 बजे शिप्रा का अभिषेक पूजन कर फूलों के रंग से होली खेली जाएगी।
विशेष अतिथिअनिल जैन कालूखेड़ा, संजय अग्रवाल, मुकेश टटवाल, कलावती यादव, जगदीश पांचाल, स्वामी कमलेश, राधे राधे बाबा की उपस्थिति में शिप्रा से प्रार्थना कर दूध अभिषेक किया। शिप्रा से प्रार्थना की कि होली का त्यौहार सभी का सुख शांति से मने।