उज्जैन। महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन स्थल में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को रोजगार तथा स्वरोजगार हेतु निरंतर सहयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में पर्यटन सखियों ने विक्रम व्यापार मेले में ब्लॉक, बाटीक प्रिंट तथा हैंडिक्राफ्ट आइटम्स के स्टॉल लगाए। अमृता चतुर्वेदी ने बताया कि पिछले वर्ष भी इन सखियों ने स्टॉल लगाए थे। पर्यटन विभाग के सहयोग से आगे भी पर्यटन सखियां इस तरह के आयोजन में भाग लेंगी। चतुर्वेदी ने अधिक से अधिक संख्या में मेले में पहुंचकर पर्यटन सखियों का मनोबल बढाने का अनुरोध किया है।