उज्जैन। मुनिनगर किटी ग्रुप ने फाग उत्सव मनाया। विशिष्ट अतिथि पार्षद आभा कुशवाह एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.सपना बूंदीवाल थी। राजेश सारड़ा के अनुसार राधाकृष्ण का पूजन किया गया। फूलों एवं गुलाल से होली खेली गई। फलाहारी खिचड़ी एवं मिष्ठान्न दिया। इस अवसर पर विनीता श्रीवास, वंदना शर्मा, छाया पांडे, एकता शर्मा, कीर्ति राजोरिया, अनिता पंवार आदि उपस्थित थी।