उज्जैन। गढ़कालिका मंदिर में फाग उत्सव हुआ। भक्तों ने प्राकृतिक रंग-गुलाल उड़ाकर एवं फूलों से होली खेली। गायक सन्नी अलबेला ने भजन सुनाए। पुजारी महंत करिश्मा नाथ का माली समाज ने सम्मान किया। कलाकार भावेश विश्वकर्मा ने 11 फीट के सांवरिया सेठ की झांकी बनाई। अतिथि महेश पुजारी काकरिश्मा नाथ ने स्वागत किया।