उज्जैन। बामनिया बंजारा धर्मशाला का भूमिपूजन हुआ। भूमिपूजन में सोनू कछावा ने बामनिया बंजारा समाज के सभी साथियों के साथ भाग लिया। राम सिंह दायमा, शिवराम दायमा, कालू बाबा, सिद्धू लाल गौड़, भगवान सिंह राठौड़, बापूलाल चावड़ा आदि सहित सैकड़ो वरिष्ठ जन उपस्थित थे।