उज्जैन। उज्जैन शहर की पहली फिचर फिल्म संस्कार से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है। फिल्म के राइटर एवं प्रोड्यूसर राजेंद्र सिंह राजपूत, डायरेक्टर विजय श्रीवास्तव व प्रकाश मालवीय मुम्बई गए हुए हैं। खबर है कि फिल्म संस्कार को ऑल इंडिया में रिलीज किया जाएगा। उक्त फिल्म कालेज जीवन व उसमें किए जाने वाली नशाखोरी, जैविक खेती एवं सामाजिकता पर आधारित है। जानकारी सुरेश पटवारी ने दी।