उज्जैन। प्रयाग कुंंभ में शामिल होने के बाद महाकाल भैरव अखाड़ा के महाकाल पुरी का आगमन हुआ। उज्जैन आगमन हुआ।महाकाल पुरी ने महाकाल के दर्शन किए और उज्जैन में कुंभ अच्छा होने की प्रार्थना की। धर्मेंद्र जोशी एवं रोहित राव ने बताया कि उनके आगमन पर श्री योगी बाबा बम-बम नाथ सेवा समिति ने दुपट्टा एवं फूलों की माला से स्वागत किया। मुख्य अतिथि योगी बाबा बमबमनाथ गब्बर बाबा उपस्थित थे। महामंडलेश्वर महाकाल पुरी ने कहा- प्रयाग कुंभ में मुझे जाने का अवसर मिला। मैंने देखा कि भारी संख्या में श्रद्धालु आए थे। उज्जैन में भी कुंभ होने वाला है। उन्होंने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि वे श्रद्धालुओं के लिए अच्छी व्यवस्था करें। इस मौके पर निलेश बैरागी, हिमांशु चौहान, राज मालवी, गोविंद भाई उपस्थित थे।