उज्जैन। गैस बॉटलिंग प्लांट घटिया के आउटसोर्स कर्मचारी अपने अधिकार की बात करने के लिए जब एकत्रित हुए और संगठन बनाने का निर्णय लिया तो मासूम कुशवाह को विगत एक माह से सेवा से पृथक कर दिया गया। कर्मचारियों को सेवा से पृथक करने की धमकियां दी जा रही है। कर्मचारियों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर भामसं ने सांसद अनिल फिरोजिया को ज्ञापन दिया। अब जल्द ही बॉटलिंग प्लांट के प्रबंधक से भामसं प्रतिनिधि मंडल आखिरी चर्चा करेगा वरना उनकी समस्या को लेकर आंदोलन एवं प्रदर्शन किया जाएगा। प्लांट के अधिकारी नहीं माने तो आंदोलन करने के लिए भामसं मजबूर हो जाएगा। यह जानकारी सतीश शर्मा ने दी।