उज्जैन। अभा नंदलाल गदिया स्मृति वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई। समापन सत्र के अध्यक्ष आचार्य शैलेंद्र पाराशर का शाल, उत्तरीय, पगड़ी पहनाकर सारस्वत सम्मान किया। चल समारोह का नेतृत्व फैजल खान ने किया। प्रो. आलोक मिश्रा, आरके गादिया, विश्वविद्यालय के अधिकारी, संकाय सदस्य व देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिभागी, एनसीसी कैडेट एवं एनएसएस के स्वयंसेवक, विद्यार्थी, गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। डॉ. अशोक कुमार गदिया ने खानको मानद पीएच.डी. की उपाधि दी।भारतीय संविधान की व्याख्या, उसके महत्व एवं उसे लागू करने में आने वाली चुनौतियों पर यह केंद्रित रहा। अतिथि वक्ता संजय शर्मा ने मीडिया की निष्पक्षता, राजनीति में पारदर्शिता एवं जाति-धर्म के आधार पर बढ़ती सामाजिक विभाजन की समस्याओं पर विचार रखे।