कांग्रेसी पार्षदों ने कहा-भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई कर रही विकास को अवरूध्द
उज्जैन। महापौर मुकेश टटवाल के वार्ड भ्रमण पर विधायक अनिल जैन द्वारा विवाद करना और महापौर को कहना कि-डेढ़ साल से देख रहा हूं, मेरी विधानसभा में बिना पूछे ही घूम रहे हो, किसी से कुछ पूछते नहीं। साफ दरशा रहा है कि भाजपा के जनप्रतिनिधियों की आपसी लड़ाई शहर विकास को रोक रही है। नेता प्रतिपक्ष रवि राय, उपनेता राजेंद्र कुवाल सहित कांग्रेसी पार्षदों ने विधायक अनिल जैन को सलाह दी कि विधानसभा में प्रस्ताव पारित करा दें कि कोई भी महापौर विधायक की अनुमति के बाद ही विधानसभा क्षेत्र में घुमें। पहले विधायक से पूछें फिर महापौर से। राय ने बताया कि भाजपा के विवाद सामने आ रहे हैं।