उज्जैन। वार्ड भ्रमण में महापौर मुकेश टटवाल ने वार्ड 33 की पार्षद लीला वर्मा, एमआईसी सदस्यों एवं निगम अधिकारियों के साथ भ्रमण किया। महापौर ने निर्देश दिए चौबीस खंबा माता मंदिर में सौंदर्यकरण करवाएं, महाकाल क्षेत्र में 5सौ मीटर के दायरे में चल रहे निर्माण कार्यों की जांच हो, हरसिद्धि पाल से चारधाम मंदिर तक स्थल को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए। वार्ड 32 का निरीक्षण पार्षद प्रतिनिधि शमशाद मेहताब लाला एवं एमआईसी सदस्यों एवं निगम अधिकारियों के साथ किया। क्षेत्र में नाली निर्माण, चौंबर की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, अतिक्रमण हटाने, सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के लिए कहा गया। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी, प्रकाश शर्मा, सत्यनारायण चौहान, रजत मेहता, कार्यपालन यंत्री जगदीश मालवीय, सहायक आयुक्त प्रदीप सेन, जोनल अधिकारी दीपक शर्मा एवं संबंधित विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे।