उज्जैन। लायंस क्लब इंटरनेशनल की अवार्ड सेरेमनी में उज्जैन के सुरभि को 11 अवार्ड मिले। डॉ. संध्या सक्सेना को मल्टीप्ल से बेस्ट रीडिंग एक्शन प्रोग्राम डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन का अवार्ड मिला। उन्हें डिस्ट्रिक से गोल्ड अवार्ड भी दिया गया। रीजन ग्रीन की क्लब अध्यक्ष प्रभा बैरागी को मल्टीपल अवार्ड व गोल्डन अध्यक्ष अवार्ड मिला। सचिव डॉ हेमलता ओझा एवं कोषाध्यक्ष सविता गुप्ता, जोन चेयरपर्सन वीना मित्तल को भी गोल्ड अवार्ड मिला। ऋचा पाठक व रश्मि श्रीवास्तव को डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन योगा अवार्ड मिला। क्लब को बेस्ट क्लब, बेस्ट सेवा गतिविधि अवार्ड मिला।