उज्जैन। जिस जमीन पर किसान खेती कर जीवन यापन कर रहे, उसी जमीन को भाजपा सरकार छीनना चाहती है। सिंहस्थ जैसे धार्मिक आयोजन के नाम पर सरकार किसानों की जमीन छीनने का षड़यंत्र रच रही है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी व नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने कहा कि किसान प्रजातांत्रिक तरीके से रैली निकालकर अपनी बात रखना चाहते थे, उसे भी छीन लिया। सिंहस्थ सिटी के नाम किसानों से किए जा रहे छलावे के विरोध में किसानों को 4 मार्च को सामाजिक न्याय परिसर में एकत्र होना था वहीं पर ही बेरिकेटिंग कर घेराबंदी कर किसानों को डराने का प्रयास किया। मुकेश भाटी, रवि राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है। कांग्रेस इस संबंध में आंदोलन की रूपरेखा बना रही है।