उज्जैन। नर्मदा का पानी मंहगा है। इसलिए राज्य सरकार शिप्रा ओर गंभीर में लर्मदा का पानी नहीं ले रही। नर्मदा का पानी महंगा क्यों है? पानी नहीं होगा तो उज्जैन तीर्थ बैठ जाएगा। नर्मदा से पानी से सकते हाैं। इसके लिए पाइप डाले जा चुके हैं। केवल कनेक्शन करना बाकी है। वह कब होगा?