उज्जैन। मंदसौर जिले में नाबालिग बच्चे के कथित धर्मांतरण का हिंदू संगठनों ने विरोध किया है। हिंदू संगठनों का आरोप है कि पुलिस थाना प्रभारी रानी बेग ने नाबालिग प्रिंस झंझोट का जबरन खतना कर धर्मांतरण करवाया। इस गंभीर मामले को लेकर मप्र युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास, हिंदू टाइगर फोर्स और राष्ट्रीय हिंदू परिषद सहित विभिन्न हिंदू संगठनों ने 4 मार्च को विरोध प्रदर्शन करने और ज्ञापन देने का निर्णय लिया है। इस ज्ञापन में अभा वाल्मीकि समाज महिला मोर्चा की अध्यक्ष शिवानी घारु भी शामिल होंगी। आंदोलन का नेतृत्व हिंदू टाइगर फोर्स के राष्ट्रीय महासचिव मनीष सिंह चौहान और राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के प्रदेश अध्यक्ष मुरली निगम करेंगे।