उज्जैन। मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने सलाहकार नवीन बोर्ड का गठन किया। प्रदेश से लगभग 12 सदस्य एवं पुणे, नोएडा, गुरुग्राम से एक-एक सदस्य के साथ कुल 15 सदस्यों को सदस्य नियुक्त किया है। इसमे उज्जैन के उद्यमी गिरीश जायसवाल भी सम्मिलित है। उक्त नियुक्ति पर रमेश साबू, चरणजीत सिंह कालरा, उल्हास वैद्य, ईश्वर पटेल, नेमीचंद जैन, आनंद बांगड़ आदि ने हर्ष जताया है।