उज्जैन। सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी के मार्गदर्शक शकील अहमद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष शहला आलम के मक्का मदीना की पवित्र यात्रा के लौटने पर अभिनंदन किया गया। संस्था अध्यक्ष पंकज जायसवाल एवं संरक्षक सैयद अबीद अली मीर ने बताया इस मौके पर तनवीर आलम, फराह आलम, सुजात कबीर, विनीत सोलंकी, आशीष भटनागर, सितारा कबीर, जोया अहमद, तौकीर आलम ट ने शाल, माला पहनाकर और उपहार देकर अभिनंदन किया। जानकारी चेतन ठक्कर एवं धर्मेंद्र राठौर ने दी।