उज्जैन। जीवन दीप महिला विंग, युवा उज्जैन, जीवन दीप परिवार का 2 मार्च को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक ल रक्तदान शिविर होगा। इस शिविर में बीपी इंस्ट्रूमेंट, भाप की मशीन, ग्लूकोमीटर, वेट मशीन, हॉट वॉटर बैग, थर्मामीटर, फर्स्ट एड बॉक्स जैसे अन्य 50 लकी ड्रा निकाले जाएंगे। दंपति जोड़े से रक्तदान करते हैं तो उन सभी का बहुमान कर गिफ्ट दिए जाएंगे।