उज्जैन। राज्य सहकारी संघ एवं जिला सहकारी संघ का कौशल उन्नयन एवं नेतृत्व विकास प्रशिक्षण हुआ। उज्जैन जिले की साख सहकारी संस्थाओं के अध्यक्ष, संचालक, समिति प्रबंधको को कौशल उन्नयन एवं नेतृत्व विकास प्रशिक्षण दिया गया।
समापन के मुख्य अतिथि केके पाटनकर थे। सहायक आयुक्त एवं जिला सहकारी संघ के प्रशासक संजय कौशल ने कहा कि संस्थाओ को आर्थिक स्तर पर समृद्ध बनाया जाएगा। चंद्रशेखर बैरागी ने कौशल उन्नयन एवं नेतृत्व विकास के संबंध में जानकारी दी। राम सांखला ने कहा कि आज के दौर में कई संस्थाएँ स्वयं की पाकेट संस्था के रूप में कार्यरत है। बुद्विप्रकाश सोनी ने कहा कि राज्य संघ व जिला संघ को इस प्रकार के शिक्षण-प्रशिक्षण करते रहना चाहिए। समापन पर जिला सहकारी संघ ने प्रशिक्षार्थीयों को प्रमाण-पत्र, बेग दिए। सुमेरसिंह सोलंकी ने अतिथियों एवं प्रशिक्षार्थीयों का आभार माना।