उज्जैन। क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का आज बलिदान दिवस है। प्रयाग के अल्फ्रेड पार्क वर्तमान में आजद पार्क में अंग्रेजो से लड़ते हुए वे शहीद हुए थे। आप ने आजाद की पुंयतिथि मनाई। इस अवसर पर आप के प्रदेश प्रवक्ता नवीन कुमार अग्रवाल, विनोद कुमार पंवार, चंद्रेश सेन, झुंझर अली बोहरा आदि अन्य कार्यकर्त्ता व नागरिक जन उपस्थित थे।