उज्जैन। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए संयक ग्रुप ने 22 समितियां बनाई है। इसमें रजिस्ट्रेशन, आतिथ्य सत्कार, पांडाल व्यवस्था, यातायात, प्रचार-प्रसार, मंच व्यवस्था, आवास, भोजन व्यवस्था, बेनर प्रेजेंटेशन, वित्तीय प्रबंधन, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन एवं चिकित्सा समिति है। विद्यासागर अतिथि भवन में बैठक हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका, अश्विन कासलीवाल, अभिषेक विनायका, निलेश छाबड़ा, विमल जैन को समिति प्रमुखों ने तैयारियों का विवरण ब्यौरा पेश किया। बैठक में मुख्य रूप से जीवंधर संगीता जैन, मनोज जैन, प्रदीप पंड्या, नितिन डोसी, संजय जैन दादा, डॉ सीके ललिता सहित सदस्य उपस्थित थे। जानकारी हितेष जैन और ललित बड़जात्या ने दी।