लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित प्रो. सोनल सिंह
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त प्रो. सोनल सिंह को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। प्रो. सोनल सिंह ने अपने जीवनकाल में पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विषय क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। सिंह को ये सम्मान अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस के उद्घाटन सत्र में दिया गया। मुख्य अतिथि प्रो. संजय श्रीवास्तव थे। अध्यक्षता प्रो. पूनम टंडन ने की।