उज्जैन। गोला मंडी स्थित गो मार्तंगेश्वर मंदिर पर मावे के लड्डू एवं फलारी खिचड़ी का भगवान को भोग लगाया गया। रोहित मित्तल ने बताया कि भक्तों को महाप्रसाद दिया। यह मंदिर अति प्राचीन है। यहां पर भगवान शिव को एक लोटा जल अर्पण करने से एक गाय दान करने का पूण्य मिलता है। अपने घरों में दूल्हे को सजाकर वैवाहिक समारोह मनाया जाता है वैसे ही बाबा की बारात निकाली गई।आतिशबाजी की गई। इस मौके पर पं. श्याम शर्मा, कालू माली, सोनू मालवीय, राजकुमार मित्तल, पंकज पोरवाल, अजय राय, ब्रज मोहन मित्तल, संजू कोठारी आदि लोग उपस्थित थे।