उज्जैन। महाराष्ट्र समाज ने वीर सावरकर प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर पुंयतिथि मनाई। प्रमुख वक्ता राज्य फार्मेसी काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष ओम जैन थे। अध्यक्षता महाराष्ट्र समाज के उपाध्यक्ष सदाशिव नायगांवकर ने की। संचालन सुशील मुले ने किया। प्रवक्ता संजय दिवटे के अनुसार इस अवसर पर पार्षद कुशवाह, जितेंद्र आप्टे, रविंद्र मुले, अजीत कालकार, रविंद्र पेंढारकर, राजश्री जोशी, राजेंद्र जोशी, हंसराज गायकवाड, राजू निम्बालकर, प्रभाकर पाध्ये, निलेश फडणीस, श्रीकांत शाहगड़कर आदि उपस्थित थे।