उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान संस्थान बीसीए के छात्रों नेअंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में नई तकनीकों का वैश्विक समाजों पर प्रभाव : पर्यावरण, नैतिकता, नवाचार और स्थिरता में अपने स्टार्ट-अप आईडिया सीसो का प्रदर्शन किया। सम्मेलन में छात्र राज भार्गव, जयेश यादव और दीपक विश्वकर्मा ने स्वच्छ भारत अभियान की संकल्पना पर आधारित एक स्मार्ट वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम का प्रदर्शन किया। छात्रों ने बताया कि सीसो एक अभिनव स्टार्टअप है। स्मार्ट डिजिटल डस्टबिन के माध्यम से लोगों को सही कचरा प्रबंधन के लिए प्रेरित करता है। यह सिस्टम इंटरनेट ऑफ थिंग्स तकनीक का उपयोग करता है। यह कचरे के रिसाइक्लिंग, पुनः उपयोग और बिक्री को बढ़ावा देता है। इस परियोजना को साकार करने में छात्र संस्थापक राज भार्गव, जयेश यादव और दीपक विश्वकर्मा एवं मार्गदर्शक प्रो. उमेश कुमार सिंह, डॉ. कमल बुनकर और डॉ. शेखर दिसावल का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *