उज्जैन। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच सेवा के नव नियुक्त प्रादेशिक संयोजक इलियास अहमद कुरैशी ने मुस्तफा आरिफ के साथसेवाधाम का भ्रमण किया। इस अवसर पर आश्रम के वृद्धजनो का कुरैशी ने स्वागत किया। सुधीर भाई ने कुरैशी के नेतृत्व मे आए मुस्तफा आरिफ, लक्ष्मण पाठक और रफीक एहमद कुरैशी का स्वागत किया। सुधीर भाई ने कुरैशी को आश्रम की गतिविधि की जानकारी दी। कुरैशी ने आश्रम का भ्रमण किया। इस अवसर पर पूणे से आए संत भागवद स्वामी राधाकृष्ण से मुलाकात कर कुरैशी ने मार्गदर्शन लिया।