उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में विक्रम यूनिवर्सिटी के फाइन आर्ट्स स्टूडेंट्स टीम ने शिव बारात पर रंगोली बनाई। पंकज सेहरा, मुकुल, लक्ष्मी, नंदिनी, अक्षित, अंशी, नायसा, सलोनी, आदित्य, जगदतबंधु, धर्मेंद्र, प्रथा, जीत, ईशा सोनगरा, संजय लश्करी ने यह टीम वर्क किया। संजय लश्करी ने शिव मंत्रों, शिव पार्वती के स्व हस्तलिखित असंख्य मंत्रों को उकेर कर शिवजी की बारात में टीम के साथ अनूठी भक्ति का परिचय दिया।