उज्जैन। चौबीस खंबा के पीछे शिरडी साईबाबा मंदिर में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि व स्थापना दिवस मनाया जाएगा। समिति के जयशंकर पुरोहित ने बताया कि सुबह 9 से 11:30 बजे तक पूजन अभिषेक होगा। दोपहर 12 बजे से महाआरती के बाद फरियाली खिचड़ी का प्रसाद दिया जाएगा। रात 9 बजे अखंड भजन कीर्तन होंगे। अशोक आचार्य, देवेश चौहान, कमल गोयल, मनीष चौकड़े सहित साईधाम समिति एवं द्वारकामाई भक्त मंडल ने भक्तो एवं धर्म पारायण महानुभावों से पधारने का अनुरोध किया है।