उज्जैन। कालिदास कन्या महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया। मुख्य अतिथि म प्र लोक सेवा आयोग परीक्षा नियंत्रक डॉ वीके गुप्ता थे। सारस्वत अतिथि उर्दू साहित्यकार डॉ. जफर महमूद एवं मुख्य वक्ता डॉ. नीरज सारवान थे। मुख्य अतिथि डॉ. गुप्ता ने कहा कि भाषा संस्कृति और सभ्यता को परिलक्षित करती है। हमारे देश के विकास के मॉडल के पीछे भारतीय ज्ञान परंपरा का महत्वपूर्ण स्थान है। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. वंदना गुप्ता ने की। उन्होने कहा कि हमारी भाषा वह हो सकती है जिसके शब्द हमने मां की कोंख से सुने हों। सारस्वत अतिथि डॉ जफर महबूब थे। मुख्य वक्ता डॉ नीरज सारवान ने कहा कि भाषा हमारी भावनाओं को अभिव्यक्त करती है। संचालन डॉ अरुण दुबे ने किया। अतिथि परिचय डॉ भावना नागर और डॉ स्मिता देराश्री ने दिया।आभार डॉ रूपा भावसार ने माना।