उज्जैन। महाशिवरात्रि पर सिंधी समाज महामृत्युंजय द्वार पर 31 क्विंटल साबूदाने की खिचड़ी, नमकीन छाछ एवं चाय देगा। उक्त निर्णय समाजसेवी महेश परयानी के नेतृत्व में बैठक में लिया। सुबह 8 से रात 8 बजे तक साबूदाने की खिचड़ी, छाछ एवं चाय प्रसादी देंगे। मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी ने बताया कि समाज में अलग-अलग वर्ग में सेवाएं सौंपी है। परियानी ने सभी से अनुरोध किया है कि समय का ध्यान रखें। बैठक में संतोष लालवानी, दौलत खेमचंदानी, प्रताप रोहरा, महेश गंगवानी, गोपाल बलवानी आदि ने सभी से अनुरोध है कि सुबह 7ः30 बजे पहुंच कर दर्शन करें।