उज्जैन। पीपलीनाका से भेरुगढ़ जेल रोड़ पर राममहल दरबार में 17 जुलाई को शाम 7 बजे से श्याम संकीर्तन होगा। भजन गायिका वंदना जाट भजनों की प्रस्तुति देगी। दरबार सेवा श्याम परिवार द्वारा की जाएगी। गुरुमाता अंजली सखी ने समस्त भक्तों से श्याम संकीर्तन में शामिल होने का अनुरोध किया है।